Shreyas Iyer-led Delhi Capitals team stepped out to the take the field wearing black arm bands during the first Qualifier of the Indian Premier League 2020 against Rohit Sharma’s Mumbai Indians on Thursday. The reason for wearing the black arm bands was that DC fast bowler Mohit Sharma had to fly back home before the match following the death of his father.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का पहला क्वालिफायर मैच दुबई के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जहां पर दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई की टीम के सामने फील्डिंग करने उतरी। हालांकि इस दौरान दिल्ली के खिलाड़ी अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरे। मुंबई के खिलाफ इस मैच में काली पट्टी पहनने के पीछे एक दुखद कारण है।
#DCPlayers #IPL2020 #MIvsDC